Home Election Raipur South Assembly by-election : रायपुर दक्षिण विधानसभा में सुबह 9 बजे...

Raipur South Assembly by-election : रायपुर दक्षिण विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 8.23% मतदान हुए

2
0

रायपुर। Raipur South By-Election : छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस सीट पर 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार है। सभी मतदान केन्द्रों में वोटिंग जारी है। रायपुर दक्षिण विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 8.23% मतदान हुए है।
यह सीधा मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच होने वाला है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुंदर नगर के मतदान केंद्र में परिवार सहित अपने मतदान का प्रयोग किया और मतदान करने के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि 35 साल बाद दक्षिण विधानसभा का रिकॉर्ड टूटने वाला है, मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेंगे। यह चुनाव निष्क्रियता वर्सेस सक्रियता का है। वहीं भाजपा विधायक मोतीलाल साहू अश्विनी नगर स्थित सामुदायिक भवन मतदान केंद्र में वोट डाला है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 10:00 बजे महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान करने जाएंगे।
इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,33,800 पुरुष और 1,37,317 महिला तथा 52 ट्रांसजेंडर सहित 2,71,169 मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की जा रही है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
बता दें कि रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद किला रहा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं। रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट रिक्त है। इसी सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है।