रायपुर। निर्वांचन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कमल वर्मा जी, जी आर चंद्रा जी और सहायक निर्वाचन अधिकारी उमेश मुदलियार जी होंगे।
बता दे के स्वास्थ्य विभाग का सबसे बड़ा और दमदार संगठन के रूप में अपनी पहचान बना चुका स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 10 नवंबर को मैग्नेटो मॉल के संतोष हाल में किया जाना है इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 8 नवंबर तक संगठन का कोई भी कर्मचारी अजीवन सदस्यता के साथ अपना नामांकन दाखिल कर सकता है ।
संगठन के द्वारा अब तक अपनी मांग को लेकर लगतार प्रयास किया गया है जिसमे वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता के कार्यकाल में बेहतर कार्य हुए एवम संगठन बुलंदियों पर पहुंची आज कर्मचारियों में अलग ही जोश और जुनून देखने को मिलता है जहा भी कर्मचारियों को परेशानी हुई तत्काल उस पर संज्ञान लेते हुए उसका निराकरण किया गया।
संगठन का अब तक लड़ाई जिसमे
2015 में 11 दिन का हड़ताल 2018 में 47 दिन का हड़ताल जिसमे 1262 कर्मचारी टर्मिनेट हुए थे । 2022 में 11 दिन का हड़ताल और 2023 में 24 दिन का हड़ताल जिसमे हजारों कर्मचारियों को टर्मिनेशन और सस्पेंशन झेलना पड़ा है 2023 हड़ताल में संघ के मांग को वर्तमान के वित्त मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया है की उसके सरकार रहते मांग को पूरा किया जाएगा। और इसके लिए संगठन और सरकार के मध्य लगातार चर्चा भी चल रही है । संगठन की नियमावली के अनुसार प्रति 3 वर्ष में संगठन का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष पद चुनने का रहता है जिसके लिए संतोष हाल , मैग्नेटो मॉल में संगठन के सभी प्रांत ,संभाग और जिला टीम के अन्य सभी साथी नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे उसके साथ ही नए कार्यकारिणी बनेगी ताकि संगठन के कार्य को तेजी से अमलीजामा पहनाया जा सके ।