रायपुर। राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुुंची है. हड्डी रोग विभाग के ओटी में आग लगी है. इस दौरान ऑपरेशन चल रहा था. खिड़की काटकर डॉक्टर और मरीज को बाहर निकाला गया. आग लगने के कारण धुएं से ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर बेहोश हो गए हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, रायपुर एसएसपी संतोष सिंह समेत पुलिस, फायर ब्रिगेड के अधिकारी, कर्मचारी, तहसीलदार और जोन कमिश्नर सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे हैं।
महापौर ढेबर ने लगाया लापरवाही का आरोप
मौके पर 3 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौजूद है. अस्पताल से बाहर निकले फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि थोड़ी दिक्कत परेशानी वहां हुई है. कुछ ही देर में सब सही हो जाएगा. वहीं महापौर एजाज ढेबर ने लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, मेंटेनेंस नहीं होने से एसी फटने से आग लगी है।
देखें वीडियो –