कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंड़ित धीरेन्द्र शास्त्री एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे। कवर्धा में उन्होंने पूर्ण विधि विधान से पूजा कर कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।
श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंड़ित धीरेन्द्र शास्त्री मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ही वे कवर्धा आए थे। दो एकड़ जगह में मंदिर के साथ सर्वसुविधायुक्त आश्रम का निर्माण भी होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान कुंभ मेला में नागा साधुओं ने वर्ग विशेष के लोगों के प्रवेश को लेकर विरोध किया है, जिसका पंड़ित धीरेन्द्र शास्त्री ने समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि जिन्हें सनातन धर्म के बारे में जानकारी नहीं वे कैसे पूजन सामग्री का विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उल्टा कुछ गलत करते पाए गए हैं। कहीं थूक कांड़, कहीं मूत्र कांड सामने आया है। इसका मतलब ये नहीं है इनमें सभी लोग ऐसे हैं लेकिन जिन्हें राम से कोई काम नहीं तो राम के नाम से क्या लेना देना। गैर हिंदुओं को कुंभ में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। यूं कहें कि हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।