रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनआईटी रायपुर की मुख्य सतर्कता अधिकारी (चीफ विजिलेंस ऑफिसर) डॉ. स्वस्ति स्थापक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है ।
पूरे सप्ताह चलने वाले इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का संचालन वास्तुकला और योजना विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सचिन कुमार साहू के द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमे एक वर्ग संस्थान के प्रध्यापक और कर्मचारियों लिए और दुसरा वर्ग संस्थान के विद्यार्थियों के लिए वर्गीकृत किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का संचालन वास्तुकला और योजना विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ हिमांशु पोपटानी द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता केवल विद्यार्थी वर्ग के लिए आयोजित की गई।
इस निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” रहा , जिसमें संस्थान के सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इसके बाद 1 नवंबर 2024 को नुक्कड़ नाटक और फिर 2 नवंबर 2024 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।