Home रायपुर कलिंगा विश्वविद्यालय ने 2024 के सर्वश्रेष्ठ स्कूल शिक्षक पुरस्कार से शिक्षकों को...

कलिंगा विश्वविद्यालय ने 2024 के सर्वश्रेष्ठ स्कूल शिक्षक पुरस्कार से शिक्षकों को सम्मानित किया

5
0

रायपुर। शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोगात्मक/नवाचारी शिक्षण पद्धतियों का प्रयास करने वाले व्यक्तिगत शिक्षक प्रशिक्षकों को मान्यता देने के लिए, कलिंगा विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में 26 अक्टूबर, 2024 शनिवार को सर्वश्रेष्ठ स्कूल शिक्षक पुरस्कार 2024 प्रदान किया।
देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाने और उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आलोक शुक्ला, आईएएस, पूर्व प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त एवं अखिल भारतीय परिसीमन आयोग के सदस्य डॉ. सुशील त्रिवेदी, आईएएस उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल के विज्ञान संकाय एवं विज्ञान विभाग के समन्वयक श्री एम.एन. सिंह थे।
विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया और एक आकर्षक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से विश्वविद्यालय के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग की तीसरे सेमेस्टर की छात्रा सुश्री रितु वर्मा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ. आलोक शुक्ला ने उपस्थित लोगों को शिक्षा से संबंधित कई पहलों पर संबोधित किया। डॉ. सुशील त्रिवेदी ने भारतीय संविधान पर बुनियादी तथ्य प्रस्तुत किए। श्री एम.एन. सिंह ने नासा, एम.आई.टी. आदि की अपनी यात्राओं के अनुभव साझा किए।
कलिंगा विश्वविद्यालय की डॉ. सुनयना शुक्ला ने ज्ञानवर्धक सत्र दिया, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महासमुंद के डॉ. अनिल कुमार प्रधान को स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2024 प्राप्त हुआ। श्री प्रकाश कुमार देवांगन, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रायपुर को द्वितीय पुरस्कार और डॉ. माधुरी बोरेकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोलार अभनपुर को तृतीय पुरस्कार मिला।
मिट्ठुंगावागांव के सुशील कुमार पटेल, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल (एसएजीईएस) की सुश्री वीणा भाया, शासकीय स्कूल अभनपुर की निवेदिता तिजाऊ राम तारक, चंद्रोदय पब्लिक स्कूल के नवीन चंद्राकर, शासकीय स्कूल कलंगपुर बालोद की सोनाली ब्यासवास को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किये गये। निर्णायक मंडल में डॉ. राहुल मिश्रा – शैक्षणिक मामलों के डीन और परीक्षा नियंत्रक और डॉ. श्रद्धा वर्मा – डीन, शिक्षा संकाय, कलिंगा विश्वविद्यालय शामिल थे। विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मार्केटिंग विभाग की सहायक प्रबंधक सुश्री दिशा जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया और कलिंगा विश्वविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर समारोह की संचालक थीं।