Home रायपुर 67 वर्षो से विश्वास की कसौटी पर खरा अनोपचंद तिलोक चंद ज्वेलर्स

67 वर्षो से विश्वास की कसौटी पर खरा अनोपचंद तिलोक चंद ज्वेलर्स

4
0

रायपुर। मध्य भारत का सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड ” एटी ” अपनी उत्कृष्ट ज्वेलरी के लिए एक प्रख्यात नाम है । चाहे चांदी के गहने, गिफ्ट आयटम, एंटीक या फिर लाइट – हैवी वेट गोल्ड ज्वेलरी या फिर डायमंड ज्वेलरी, पोलकी, रजवाडा ज्वेलरी ही क्यूँ न हो एटी की हर एक ज्वैलरी यूनिक डिजाइन, सूक्ष्म कारीगरी, वाजिब मूल्य को प्रगट करती हैं।
एटी के रायपुर में तीन शो रूम संचालित है कोतवाली चौक, सदर बाजार और न्यू क्लाथ मार्केट पंडरी उपरोक्त जानकारी देते हुए तिलोक बरडिया, शांतिलाल बरडिया, अशोक बरडिया बताया कि 67 वर्षो से वे सराफा व्यवसाय में लगे हुए हैं । ग्राहकों की हर वो पसंद को जानते हैं उसी अनुरूप वे अपने ज्वेलरी कारखाने में हुनरमंद ज्वेलरी डिजाइनर के द्वारा की गई विश्वस्तरीय ज्वेलरी डिजाइन तैयार करते हैं जो कि अपने आप में यूनिक हो । हर शुभ अवसरों के अलावा वैवाहिक ज्वेलरी की डिजाइने शो रूम में उपलब्ध हैं श्री बरडिया ने बताया कि वे अपने ग्राहकों की पसंद और उनके बजट को ध्यान में रखते हुए ज्वेलरी का निर्माण रायपुर, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता के अपने कारखाने में कराते हैं जो कि कैडमियम के टांके और हॉलमार्क की सत्यता को प्रमाणित होने के बाद ही शो रूम में बिक्री के लिए उपलब्ध होती है । ग्राहकों को जरूरत अनुसार ज्वेलरी रिपेयरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । एटी भारत सरकार से मान्यता प्राप्त ज्वेलरी वैल्यूर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ज्वेलरी प्रस्तुत कर बेस्ट ज्वेलरी डिजाइन के ज्वैलर्स गिल्ड अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है । इस पुष्य नक्षत्र, धनतेरस पर ज्वेलरी की हज़ारों डिजाइन इनके तीनों शो रूम में देखने मिलेगी जो अन्य कहीं देखने को शायद ही मिले ।