Home रायपुर आकाश शर्मा कल करेंगे नामांकन, ब्राम्हण समाज उत्साहित, आकाश ने किया युवाओं...

आकाश शर्मा कल करेंगे नामांकन, ब्राम्हण समाज उत्साहित, आकाश ने किया युवाओं से अपील

3
0

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा युवा नेता आकाश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किए जाने से ब्राम्हण समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आकाश शर्मा कल नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन जुलूस कांग्रेस भवन से निकलेगी। आकाश शर्मा ने युवाओं से युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि युवाओं को न तो कोई रोक सका है और न कोई रोक सकेगा। ब्राम्हण समाज ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए ब्राम्हण को अवसर देने का आग्रह भाजपा और कांग्रेस दोनों से किया था। प्रतिनिधि मंडल ने दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा था। बीजेपी ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया तो समाज की उम्मीदें कांग्रेस पर टीकी हुई थी। कांग्रेस ने आखिरकार आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया। इससे ब्राम्हण समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया में समाज के लोग अपनी खुशी जाहिर करते हुए आकाश की जीत सुनिश्चित करने सभी लोगों से अपील कर रहे हैं। एकजुट होकर आकाश शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की बात कही जा रही है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आकाश को केवल ब्राम्हण समाज के प्रत्याशी प्रचारित न कर सभी समाज को जोड़ने कमर कस कर चुनावी मैदान में भूमिका निभानी चाहिए। समाज के नेतृत्वकर्ता कह रहे हैं कि आकाश सर्व ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधि के रुप में चुनाव मैदान में उतरेंगे इसलिए सभी को अपनी व्यक्तिगत निष्ठा से परे आकाश के लिए काम करना चाहिए। इधर आकाश शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि हम बदलाव की चिंगारी हैं इसे आग में बदलना है। उन्होंने कहा है कि युवाओं का समय आ चुका है। यह वक्त है अपने हक के लिए खड़े होने का, यह वक्त है अपने सपनों को हकीकत में बदलने का। यह वक्त है संघर्ष को साकार करने का, यह वक्त है तूफानों को लहरों में बदलने का, यह वक्त है अपनी उपस्थिति दर्ज करा देने का। युवाओं को ना तो कोई रोक सका है ना कोई रोक सकेगा। हम बदलाव की चिंगारी हैं, इसे आग में बदलना है। कांग्रेस ने इसी विश्वास के साथ मुझे रायपुर दक्षिण से अपना प्रत्याशी बनाया है। इस विश्वास को आप सब को मिलकर मुझे जिताकर साकार करना है। हमारी ताकत न केवल हमारी ऊर्जा बल्कि हमारे विचारों में भी है। महंगाई, भ्रष्टाचार, और सामाजिक अन्याय, ये सब हमारे सामने हैं। इससे हम डरने वाले नहीं बल्की इसके विरुद्ध संघर्ष करने वाले हैं। हम तो वो जज्बात हैं, जो हर दीवार को तोड़ सकते हैं। हम वो आवाज हैं, जो हर अन्याय के खिलाफ उठ सकते हैं। आज हमें यह संकल्प लेना है कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे सपनों का कोई मोल नहीं है जब तक हम खुद उसकी रक्षा नहीं करते। हमारे अंदर जोश है, जोश है परिवर्तन का। हम वो युवा हैं, जो अपने हक के लिए लड़ेंगे। हम वो युवा हैं, जो दुनिया को दिखा देंगे कि हमारी आवाज कितनी सशक्त है। हम इस धरती पर सिर्फ अपने लिए नहीं जी रहे हैं, हम वर्तमान व भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए भी लड़ रहे हैं। हमें यह दिखाना है कि हम समर्थ और स्वतंत्र आवाज हैं। रायपुर दक्षिण के इस उप चुनाव में हमें हमारे इरादों की मजबूती को दिखा देना है। आईये, मिलकर बदलाव की शुरुआत करें। एकजुटता के साथ सबके अधिकारों के लिए लड़ने हेतु कमर कस लें। प्रण कर लें की अब चुप्पी को तोड़, अन्याय के खिलाफ खड़े होकर नव क्रांती का आगाज करेंगे। रायपुर दक्षिण से एक युवा साथी को आवाज बुलंद करने हेतु समर्थन कर भारी मतों से जितायेंगे। कांग्रेस भवन में आज बैठक हुई जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित सभी वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।