Home नई दिल्ली गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई से मेरे निवास परमिट को आगे नहीं...

गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई से मेरे निवास परमिट को आगे नहीं बढ़ाया: तसलीमा नसरीन

3
0

नई दिल्ली। बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी है। उन्होंने अमित शाह से अपने X हैंडल के जरिए मदद करने की अपील की है। उन्होंने X पर लिखा कि उनका भारतीय रेजिडेंस परमिट जुलाई में एक्सपायर हो गया है और गृह-मंत्रालय उसे रिन्यू नहीं कर रहा है।
‘गृह मंत्रालय ने मेरा निवास परमिट आगे नहीं बढ़ाया’
उन्होंने पोस्ट में लिखा,”प्रिय अमित शाह जी नमस्कार। मैं भारत में रहता हूं क्योंकि मुझे इस महान देश से प्यार है। पिछले 20 सालों से यह मेरा दूसरा घर रहा है, लेकिन गृह मंत्रालय ने जुलाई 22 से मेरे निवास परमिट को आगे नहीं बढ़ाया है। मैं बहुत चिंतित हूं। अगर आप मुझे रहने देंगे तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगी।”
कौन हैं तसलीमा नसरीन?
सांप्रदायिकता के मुखरता से अपनी बात रखने वाली तसलीमा साल 1994 से भारत में रह रहीं हैं। उन्होंने तत्कालीन शेख हसीना सरकार में सांप्रदायिकता के खिलाफ और महिला समानता के लिए बांग्लादेश में आवाज उठाया। उन्होंने कट्टरपंथियों की जमकर आलोचना की, जिसकी वजह से उन्हें बांग्लादेश छोड़ना पड़ा।
वो भारत के अलावा, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस और अमेरिका में निर्वासन जीवन बीता चुकीं हैं। उन्होंने ‘लज्जा’ (1993) ‘आमार मेयेबेला’ जैसे कुछ मशहूर किताबें भी लिखीं हैं।