Home रायपुर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने निगम जोन 8 के वार्ड 70...

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने निगम जोन 8 के वार्ड 70 में विधायक निधि से नवनिर्मित 4 सामुदायिक भवनों का लोकार्पण किया

7
0
  • सरोना में 3 सामुदायिक भवनों के समीप बडा शेड बनाने 10 लाख रू. विधायक निधि से देने की घोषणा की
  • महिलाओं की मांग पर गौ माता की सेवा हेतु शेड बनाने 5 लाख रू. विधायक निधि से देने की घोषणा की
  • सरोना में उपयुक्त रिक्त शासकीय भूमि पर जनसुविधा हेतु बडा सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की

रायपुर। आज रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के क्षेत्र में विधायक निधि से नवनिर्मित 4 सामुदायिक भवनों का वार्ड पार्षद राजेश सिंह ठाकुर एवं रजयंत सिंह ध्रुव सहित हरदिहा साहू समाज विश्वकर्मा समाज, सोनकर समाज, झेरिया साहू समाज के पदाधिकारियों गणमान्यजनों, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति में फीता काटकर लोकार्पण करते हुए शानदार सौगात नागरिको को दी ।
रायपुर पश्चिम विधानसभा में नगर निगम जोन 8 के संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के क्षेत्र के सरोना में विश्वकर्मा चौक के पास 5 लाख की लागत से विधायक निधि मद से विश्वकर्मा समाज सामुदायिक भवन कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के पास विधायक निधि से सोनकर समाज सामुदायिक भवन और वहीं समीपस्थ झेरिया साहू समाज सामुदायिक भवन का क्रमषः 3 लाख और 5 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवनों का लोकार्पण रायपुर पश्चिम विधायक ने किया। डुमरतालाब में हरदिहा साहू समाज सामुदायिक भवन का विधायक निधि से 10 लाख रू. की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण विधायक राजेश मूणत ने किया।
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने सरोना में 3 नये सामुदायिक भवनों के समीप जनउपयोग हेतु बडा शेड निर्माण करने विधायक निधि से 10 लाख रू. स्वीकृत किये जाने की घोषणा मंच से की । वहीं महिलाओं की मांग पर पश्चिम विधायक ने गौ माता की सेवा के उद्देश्य से शेड निर्माण हेतु पश्चिम विधायक निधि से 5 लाख रू. देने की घोषणा की । पश्चिम विधायक ने नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री ए.के. हालदार को मंच से निर्देशित किया कि नये सामुदायिक भवनों का सरोना क्षेत्र में अगली बारिश में जल भराव न होने पाये इस हेतु वहां मलमा डलवाकर उसे व्यवस्थित करवाने का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाये।
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुरा और सरोना के गरीब वर्ग के रहवासियों की सुविधा एवं उपयोग हेतु उपयुक्त शासकीय भूमि पर सरोना या उसके आस पास 1 करोड रू. की लागत से बडा सामुदायिक भवन बनाने की मंच से घोषणा की । पश्चिम विधायक ने कहा कि सभी समाज के लोग आपस में मिलकर नये सामुदायिक भवनो का पूर्ण सदुपयोग अपने सांस्कृतिक आयोजनों हेतु व अन्य विविध गतिविधियों हेतु करें एवं इसके रखरखाव में मिलकर सहभागी बने ताकि इसका लाभ उन्हें लंबे समय तक मिलता रह सके।
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्ग दर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य की लगभग 75 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1 हजार रू. देने की योजना और वर्ष 2028 तक केन्द्र सरकार द्वारा देश के सभी गरीब परिवारों को हर माह 5 किलो निःशुल्क अनाज उपलब्ध करवाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब हितैषी निर्णय की मंच से सराहना की । उन्होने कहा जब से छत्तीसगढ राज्य में विष्णुदेव साय सरकार बनी है तब से राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ राज्य में सांय – सांय विकास कार्य हो रहा है। आयोजन में जोन 8 कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता ईश्वर लाल टावरे, उपअभियंता अंकिता जनार्दन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन की उपस्थिति रही ।