रायपुर। वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी तेज कर दी है। नए बजट के लिए विभागों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं। प्रस्ताव बजट को लेकर विभाग विभाग ने सभी विभागों को एक निर्देश जारी किया है
वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी में जुटे वित्त विभाग ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगा है। वित्त विभाग की तरफ से इस संबंध में एक निर्देश भी जारी किया गया है। इसमें विभागों से कहा गया है कि 2025-26 का बजट प्रस्ताव 2024-24 के बजट प्रावधानों से 8 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
वित्त विभाग के अफसरों के अनुसार राज्यों के बजट में हर साल सामान्यत: 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाती है, लेकिन वित्तीय व्यवस्था को पटरी पर लाने की दृष्टि से दो प्रतिशत कम का प्रस्ताव मंगाया गया है। बताते चलें कि राज्य पर कर्ज का बोझ तेजी से बढ़ रहा है। मौजूदा सरकार को 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज विरासत के रुप में मिला था, जो अब बढक़र 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज हो गया।माना जा रहा है कि इसी वजह से इस बार बजट को टाइट रखने का प्रयास किया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट चालू वित्तीय वर्ष का मूल बजट 1 लाख 60 हजार 568 करोड़ रुपये का पेश किया गया था। इसमें ऋण आदि निकालने के बाद शुद्ध बजट 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपये का है। नए बजट के लिए वित्त विभाग की तरफ से जारी निर्देशों में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है। ऐसे में छत्तीगसढ़ का अगला बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये के आसपास का हो सकता है।