रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आज दोपहर 12 बजे के बाद राजधानी रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की शुरुआत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के चलते हो रहा है। गरज-चमक वाले बादल मॉइस्चर को खींचकर हल्की से मध्यम बारिश का कारण बन रहे हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
रायपुर के साथ ही दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम बदलते ही बूंदाबांदी और फिर तेज बारिश ने दस्तक दी। सोमवार को सुबह तेज धूप के बाद, दोपहर 12 बजे से मौसम बदल गया और बूंदाबांदी के साथ एक घंटे तक भारी बारिश हुई। इस मौसम बदलाव ने जहां एक ओर उमस और गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं दूसरी ओर किसान और आमजन भी खुश नजर आ रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।