भिलाई। जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता के नेतृत्व में कुम्हारी टोल नाका हटाने सांसद विजय बघेल से पहल करने मांग की है।
संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि कुम्हारी टोल नाका के कारण लोगों को कई बार 15 से 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। देश के बहुमूल्य डीजल पेट्रोल का व्यर्थ में फूंका जाता है। शाम को अक्सर बहुत जाम रहता है। जिससे लोगों का समय खराब होता है। टोल नाका यहां से तत्काल हटाया जाना चाहिए जिससे लोगों को सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान हो सके। टोल नाका से वसूली के पैसे का कहां उपयोग किया जा रहा है। भिलाई से लेकर रायपुर तक रोड की स्थिति बद से बदतर है। लोग हिचकोले खा रहे हैं। बेकसूर लोगों की जान जा रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी निवारण नहीं हो रहा है।
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 60 किलोमीटर के अंतर्गत केवल एक टोल प्लाजा होना चाहिए। यहां 60 किलोमीटर के अंतर्गत तीन टोल प्लाजा अवैध रूप से निर्मित है। फास्ट ट्रैक में यह सिस्टम है कि 2 मिनट से ज्यादा लाइन लगे होने पर टोल नहीं लिया जाएगा। यहां 2 मिनट क्या लोग 15 मिनट खड़े रहते है। मांग करने वालों में शारदा गुप्ता, मदन सेन, निशु पांडेय, डॉ रमेश श्रीवास्तव, सुभाष साव, कन्हैया सोनी, पारस जंघेल, रवि शंकर सिंह, संतोष जयसवाल, गुरनाम सिंह, बंटी नाहर, हरिशंकर चतुर्वेदी, अजय प्रसाद, अखिलेश वर्मा, जेपी घनघोरकर, इंदरजीत सिंह, सीपी सिंह, विनोद उपाध्याय, हंसराज पटेल, श्रीनिवास मिश्रा आदि हैं।