रायपुर। ज्ञात हो की, श्री अग्रसेन महाराज जी के जयंती उपलक्ष पर छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित पुरानी बस्ती स्थित जे के दानी स्कूल एवम अग्रसेन पबलिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्शाले प्रतियोगिता नन्हे हुनरबाज अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती में 4 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में पुरानी बस्ती एरिया के 10 स्कूलों के लगभग 80 बच्चो ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवाई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय दानी जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , विभिन्न स्कूलों से आए बच्चो के बीच तत्काली। भाषण ,मेहंदी, वाद विवाद और समूह गीत गान की प्रतियोगिता का आयोजन शानदार तरीके से हुआ जिसमे बच्चो की प्रतिभागिता देखते बनती थी।
अग्रसेन पब्लिक स्कूल, पांचझन्य विद्यालय, छत्रपति शिवाजी स्कूल, गणपत सिंधी स्कूल, सर्वोदय विद्यालय, जे के दानी स्कूल, पटेल विद्या मंदिर, ने बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बन अपने स्कूल का नेम रोशन किया।
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय पदाधिकारी गण एवं विभिन्न इकाइयों के सम्मति सदस्यों ने प्रतियोगिता में निर्णायक की महती भूमिका निभाई समाज के केंद्रीय अध्यक्ष एवम मुख्य अतिथि श्री अनुराग अग्रवाल जी के हाथो समस्त विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,मेडल ,एवम शील्ड देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निलेश अग्रवाल जी ने किया, मंच संचालन शाला एडमिन आकांक्षा गुप्ता जी ने किया, समिति सचिव पुष्पा अग्रवाल एवं समिति सदस्य निशांत अग्रवाल का कार्यक्रम की रूपरेखा में विशेष योगदान रहा प्रायोजक के रूप में श्री श्याम जी अग्रवाल (राजिम वाले) का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। अंत में आभार प्रदर्शन प्रिंसिपल ललिता अग्रवाल ने किया।