सरकार ने 3737 पदों पर की भर्तियां शुरू होने पर विधायक राजेश मूणत ने कहा सबको रोजगार का अवसर मिलना चाहिए. छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी नौकरी के द्वार खोल दिए हैं. लाखों बच्चों को रोजगार मिले इसके लिए काम कर रहे हैं. वहीं रोजगार को लेकर कांग्रेस के बयानों पर मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपना इतिहास का पन्ना पलट कर देख ले. उनके मुख्यमंत्री क्या कहते थे, और घोषणा पत्र में क्या होता था. करनी और कथनी में बहुत फर्क है।
गिरोह बनाकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव के आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होने पर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. जो विकास के काम रूके हुए थे, अब उनकी गति बढ़ रही है. क्षेत्र में, गली-मोहल्ले में जनता की डिमांड के हिसाब से राजधानी के अनुरूप काम हो रहा. मूणत ने कहा कि उन्होंने अच्छे काम कर दिए होते, तो जनता उन्हें नहीं नकारती. गिरोह बनाकर छत्तीसगढ़ को लूटने का काम कांग्रेस ने किया. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार नौजवानों का हक मारा।
राजनीतिक द्वेष के लिए आपस में लड़ाती है कांग्रेस
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साय सरकार के क़ानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाने वाले के बयान पर विधायक मूणत ने कहा कि पांच सालों में कितने घटनाक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे?, कितने अधिकारियों को सस्पेंड किया?, कितने मामलों में जांच की?, आदिवासियों को पीटा गया, नौजवानों को, अनुसूचित जनजाति के लोगों को पीटा गया. इतिहास में है कि कहीं अर्धनग्न प्रदर्शन हुआ है, तो वह छत्तीसगढ़ के नौजवानों ने किया है. कांग्रेस राजनीतिक द्वेष के लिए आपस में लड़ाने का काम करती है।
अनुपम गार्डन का किया औचक निरीक्षण
इसके पहले पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत औचक निरीक्षण के लिए अनुपम गार्डन पहुंचे. गार्डन में अनियमितता पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई. इसके साथ ही अनुपम गार्डन में बन रहे नए रोड को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को स्वच्छता का पालन कराने शपथ दिलाई. नगर निगम के आयुक्त अविनाश मिश्रा और निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान नगर निगम और जोन के अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक राजेश मूणत ने कहा कि गार्डन व्यवस्थित रहे, लोगों के लिए काम हो, यही हमारी मंशा है. स्वच्छ भारत का अभियान भी चल रहा है. मूल्य उद्देश्य है कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हमारी धरोहर को बरकरार रखना है।