Home रायपुर छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की 13 वीं वार्षिक आमसभा होटल बेबीलोन...

छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की 13 वीं वार्षिक आमसभा होटल बेबीलोन इन रायपुरमें आयोजित की गई

3
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की 13 वीं वार्षिक आमसभा होटल बेबीलोन इन, जेल रोड, रायपुर (छ.ग.) में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल जी व बैंकों एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। फेडरेशन की अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल जी द्वारा फेडरेशन द्वारा वर्ष भर में की गई फेडरेशन की जानकारी से अवगत कराया गया, जिसमें मुख्य रूप से टेक्निकल राईटऑफ व ओ.टी.एस., प्रदेश के नागरिक बैंकों में भी लागू करने हेतु फेडरेशन की ओर से प्रस्ताव पारित किया व प्रदेश के समस्त नागरिक बैंकों को अपने बैंक में लागू करने हेतु अपने-अपने संचालक मण्डल की बैठक में प्रस्ताव पारित करने हेतु आग्रह किया। साथ ही टैफकब की बैठक व नागपुर में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित बैठक में फेडरेशन व नागरिक बैंकों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रदेश के नागरिक बैंकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया। फेडरेशन का वार्षिक प्रतिवेदन फेडरेशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनजीत सिंह हूरा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, रायपुर के प्रतिनिधि के रूप में एन.आर.के.चन्द्रवंशी जी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, रायपुर उपस्थित हुए अपने उदबोधन में उन्होंने प्रदेश के समस्त नागरिक बैंकों को न्उइतमससं व्तहंदप्रंजपवद के सदस्य बनने का आग्रह किया तथा इस आर्गेनाईजेशन की सदस्यता प्राप्ति उपरांत नागरिक बैंकों को होने वाले लाभ से अवगत कराया व नागरिक बैंकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
फेडरेशन उपाध्यक्ष अरूणा शुक्ला जी द्वारा, अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल जी द्वारा रखे गए व्ज्ै के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि ‘‘उक्त व्यवस्था राष्ट्रीयकृत बैंकों में है, तो नागरिक बैंकों में क्यों नही?‘‘ अपना वक्तव्य जारी रखते हुए कहा कि नगरीय निकाय, मण्डल आदि में अध्यक्ष एवं संचालकों को मानदेय एवं अन्य सुविधाएँ प्राप्त होती है, उसी तर्ज पर नागरिक बैंकों के अध्यक्ष एवं संचालकों को सुविधाएं प्रदान कर एकरूपता बनाये रखी जावें।
अश्विनी नागले, अध्यक्ष-प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक भिलाई ने अपने वक्तव्य में कहा कि फेडरेशन द्वारा रखी गई समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो।
पूर्व फेडरेशन उपाध्यक्ष अनीता रावटे जी द्वारा सत्यबाला अग्रवाल जी की कर्मठता एवं कार्यशक्ति की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस उम्र में भी उनकी कार्यक्षमता हम महिलाओं के लिए एक मिसाल व एक प्रेरणा है, इसके लिए मैं महिला नारी शक्ति को प्रणाम करती हूँ। अंत में आभार प्रदर्षन फेडरेशन संचालक नवरतन माहेश्वरी जी द्वारा किया गया।
आमसभा पश्चात् नागरिक बैंकों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न सर्कुलर के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक देवव्रत सरकार जी द्वारा जानकारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित नागरिक बैंक के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की जिज्ञासा का समाधान किया।
कार्यक्रम में ईशाफ स्मॉल फायनेंस बैंक के क्लस्टर हेड निशांत अंशु, ब्रांच हेड पूजा झा, एरिया सेल्स मैनेजर टास्क लक्ष्मी नारायण टण्डन द्वारा अपने बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर फेडरेशन प्रतिनिधि सलीम थोबानी, शाखा प्रबंधक शारदा गोपाल ठाकुर, अधिकारी स्वाति श्रीवास्तव, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की वरिष्ठ संचालक ज्योति अग्रवाल, सहायक प्रबंधक संजय शर्मा, शाखा प्रबंधक संगीता राजपूत, सहायक लेखापाल पंकज सिंह ठाकुर, विभास शर्मा, आई.टी.प्रभारी अविषेक मोहन,महासमुंद महिला बैंक की उपाध्यक्ष सती साहू, सीईओ संदीप दवे, अधिकारी योगेश रावल, खिलेश जी, प्रगति महिला बैंक की उपाध्यक्ष सुषमा चन्द्राकर, संचालक शुभदा कामड़े, निहारिका एवं प्रबंधक मुकूंद भोम्बे, व्यवसायिक सहकारी बैंक के सीईओ एम.के.राठी, अधिकारी राजू सोनी, रायपुर अर्बन मर्केन्टाईल बैंक के प्रबंधक जी. सुनील मूर्ति एवं बिलासपुर नागरिक बैंक से सुनील नायडू तथा लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित के स्टॉफ सिंधू परमार, स्वाति शर्मा, स्वाति अमिन, प्रीति श्रीवास, जया निषाद आदि उपस्थित थे।