स्कूल प्राचार्य ने दिलवायी स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ
रायपुर। आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के स्वच्छ भारत मिषन शाखा स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम जोन 4 के सहयोग से जेआर दानी शासकीय कन्या शाला द्वारा मिलकर जेआर दानी कन्या शाला में संक्षिप्त आयोजन कर नागरिको को स्वच्छता का सुन्दर सकारात्मक संदेष दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. हितेष दीवान, जोन 4 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिषन रधुमणी प्रधान, जोन 6 कार्यपालन अभियंता अतुल चोपडा, जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी विरेन्द्र चंद्राकर, स्वच्छ भारत मिषन शाखा सहायक अभियंता योगेष कडु सहित स्कूल के षिक्षक, षिक्षिकाओं सहित स्कूल की छात्राओं के बडी संख्या में सक्रिय सहभागिता रही ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जेआर दानी शासकीय कन्या शाला की छात्राओं ने स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जनजन को जागरूक बनाने स्कूल परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का सकारात्मक संदेष दिया। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. हितेष दीवान ने सभी उपस्थित जनों को स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ दिलवायी। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं को जीवन में स्वच्छता का महत्व बतलाया गया एवं नगर, छत्तीसगढ़ राज्य एवं देष को स्वच्छ बनाने सहभागी बनने का आव्हान किया गया ।