काठमांडू। श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर काठमांडू में पीठाधीश स्वस्ति श्री सुरेन्द्र कीर्ति स्वामी जी के सानिध्य में दस लक्षण महापर्व बड़े ही धूम धाम से मनाए गए।
श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कमेटी व सामुहिक जिनेन्द्र आराधना नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी ने बताया कि प्रातः काल में श्री जी के अभिषेक , शांतिधारा,नित्य पूजन के बाद संगीत मय दस लक्षण विधान मंडल की पूजा भव्य रूप से संपन्न की गई।
मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सेठी के अनुसार साय:काल में भव्य रूप से महा आरती का आयोजन होता था। आरती पश्चात प्रखर वक्ता, वाणी भूषण स्वस्ति श्री सुरेन्द्र कीर्ति स्वामी द्वारा दस धर्म के ऊपर शास्त्र प्रवचन बड़े ही सुन्दर रुप से दिए जाते थे। बाद में प्रशन मंच व भक्तिमय संगीत का आयोजन होता था जिसमे जैन समाज की बड़ी संख्या में सहभागिता रही व सभी ने उमंग व उत्साह के साथ सभी क्रियाओं में बड़ चढ़कर के भाग लिया। उत्तम सयम धर्म के दिन संध्या काल में 48 दीपकों से भक्तामर की अर्चना की गई ।
महासचिव राजेश जैन ने बताया कि पूरे मन्दिर प्रागण क्षेत्र को विशेष सजावट रोशनी से प्रकाश मय किया गया। दसलक्षण महा मण्डल विधान के सोधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य श्री प्रभुदयाल संतोष देवी काला व ध्वजा रोहण करने का शोभाग्य श्री पवन चन्दा देवी गोधा परिवार को प्राप्त हुआ। विधान पूजा में महावीर प्रसाद काला रांची द्वारा दोहों के साथ भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाती थी।
रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान संगीत कलाकार सिंगर नरहरी प्रेमी व रितु कंडेल द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध किया।
अनंत चतुर्दशी के दिन वासुपूज्य भगवान के निर्वाण के पावन अवसर पर मन्दिर जी में लडडू चढ़ाया गया, मन्दिर प्रागण जयकारों से गुजायमान रहा, व सभी कार्यकर्म संगीत के माध्यम से पूरे भक्ति भाव से उत्साह व उमंग के साथ संपन्न किए गए।