संकुल स्तरीय बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
आरंग। शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई में सीआरपीएफ के जवानों ने स्वच्छता ही सेवा है के तहत् स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें सीआरपीएफ के जवानों के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं शाला परिसर में स्थित शहीद महेन्द्र कुमार साहू के स्टेच्यू के आसपास विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा है अभियान के शुभारंभ में डीआईजी अजय कुमार सिंह ने शहीद महेन्द्र के स्टेच्यू के ऊपर शेड निर्माण करने की घोषणा किए थे। जिसपर स्वच्छता अभियान चलाकर कार्य की शुरुआत की गई। वहीं संकुल केंद्र भिलाई में संकुल स्तरीय बैठक भी रखा गया। जिसमें संकुल केंद्र के सभी संस्था प्रमुखों ने भाग लिया। बैठक में संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला व शाला के प्राचार्य सी एल साहू ने 19 नवंबर को होने वाले
परख कार्यक्रम के आयोजन व उसमें बच्चों की सहभागिता व तैयारी संबंधी, मध्यान्ह भोजन, चर्चा पत्र, शिक्षण कौशल, अपार आई डी ,एफ एल एन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी संस्था प्रमुखों को सुव्यवस्थित ढंग से शाला को संचालित करने को कहा।