रामगंजमंडी। देव शास्त्र गुरु के परम भक्त व्यवहार कुशल प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी शिखरचन्द टोंग्या मिश्रोली वाले धर्मपत्नी सद संस्कारों से युक्त श्रीमति शांतिदेवी के सुयोग्य सुपुत्र देवेंद्र कुमार टोंग्या का पर्वराज पर्यूषण के पावन अवसर निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव 108 सुधा सागर महाराज सानिध्य में आयोजित दस दिवसीय श्रावक संस्कार शिविर सागर मध्य प्रदेश से लोटने पर रामगंजमंडी जैन समाज की और से श्री,,, भाव भीना अभिनंदन किया गया।
विदित हो कि रामगंजमंडी श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान पट्ट गणिनी आर्यिका 105 विमलप्रभा माताजी ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। एवं उन्होंने शिविर के बारे में माताजी को जानकारी दी एवं तप आराधना के विषय में शिविर के अनुभव को माताजी ने उनसे जाना। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि कोटा वरिष्ठ पत्रकार ने देवेंद्र टोंग्या से जानकारी ली।
उन्होंने छठवी बार इस शिविर में भाग लिया ।
देवेन्द्र टोंग्या शिविर में रहकर उत्कृष्ट तप करते हुए छह उपवास और चार व्रत किए । उन्होंने बताया कि शिविर में जाने के बाद से ही मेरे जीवन में नव चेतना का संचार हुआ मैं प्रतिदिन मंदिर जाकर पूजन पाठ करता हूं एवं संध्या काल में स्वाध्याय भी करता हूं।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंज मंडी ने बताया कि देवेंद्रकुमार टोंग्या को उनके निवास स्थान से होते हुए नगर भ्रमण कराते हुए जिन मंदिर लाया गया। जहा उन्होंने शांतिनाथ भगवान के दर्शन किए इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव सभी के बीच साझा किए और समाज बंधुओ द्वारा उनका माला पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।