Home देश- विदेश 21 सितंबर को विलमिंगटन में चौथे क्वाड नेताओं के सम्मेलन की मेजबानी...

21 सितंबर को विलमिंगटन में चौथे क्वाड नेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करेंगे बाइडन, जानिए कौनसे मुद्दे रहेंगे

7
0

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में चौथे क्वाड नेताओं के सम्मेलन की मेबजानी करेंगे। इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया क प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा शामिल होंगे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
व्हाइट हाउस ने कहा, यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति बाइडन बिलमिंगटन में विदेशी नेताओं की मेजबानी करेंगे, जो उनके निजी संबंधों और क्वाड के महत्व को दर्शाता है। बाइडन प्रशासन ने क्वाड को आगे बढ़ाने और इसे एक महत्वपूर्ण मंच बनाने को अपनी प्राथमिकता बनाया है। साल 2021 में व्हाट हाउस में क्वाड नेताओं का सम्मेलन हुआ था। तबसे हर साल यह सम्मेलन होता है। हाल के वर्षं में क्वाड के विदेश मंत्री आठ बार मिल चुके हैं और इन देशों की सरकारें सभी स्तरों पर आपस में समन्वय बनाए हुए हैं।
इसने आगे कहा, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना, एक स्वतंत्र और खुला हिंद प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना और इस क्षेत्र के सहयोगियों को ठोस लाभ प्रदान करना है। इस बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा, प्राकृतिक आपदाओं पर प्रतिक्रिया, समुद्री सुरक्षा, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, महत्वपूर्ण और उभरती हुई तकनीक, जलवायु और स्वच्छ उर्जा और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा।