रायपुर। समाज के प्रतिष्ठित सदस्य एवं श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा के प्रांतीय संरक्षक श्री महावीर प्रसाद बाकलीवाल एवं उनके परिवार के द्वारा श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर चूड़ीलाइन मे लिफ्ट लगवायी गया ।
लिफ्ट के शुभारम्भ के अवसर पर आज श्री महावीर बाकलीवाल जी ने भावुक होकर कहा कि जब कोई असमर्थ व्यक्ति के मन मे प्रभु दर्शन की अभिलाषा हो और वो अपनी असमर्थता के कारण दर्शन से वंचित हो तो उसके मन की जो व्यथा होती है मन कुंठित होता है । उसी भावना को मन मे विचार कर मंदिर जी मे लिफ्ट लगवाने के भाव आये, लिफ्ट लग जाने से हर व्यक्ति प्रभु दर्शन से वंचित नहीं होगा ।
लिफ्ट के शुभारम्भ के अवसर पर बाकलीवाल परिवार के सहयोग भावना की अनुमोदना करने श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर मंदिर समिति ने सभा के पदाधिकारीयों व उपस्थित वरिष्ठजनों का भी उक्त अवसर सम्मान किया ।
उक्त अवसर पर मंदिर समिति के श्री नरेश पाटोदी, श्री भीकम पाटोदी, श्री अजय गंगवाल, शैलेश पाटोदी, विशाल पांड्या, अजय पाटोदी, अर्चना पांड्या, मोना गंगवाल, नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा महिला प्रकोष्ठ जोन 8 रायपुर की महामंत्री श्रीमती ललिता पाटोदी, सभा की ओर से प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री मनोज सेठीजी, प्रांतीय सह सभापति श्री राजकुमार गंगवाल, जोन 8 रायपुर के संयोजक अरविन्द पहाड़िया, सह संयोजक द्वय श्री प्रदीप पाटनी, मनीष बाकलीवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल बाकलीवाल श्री राहुल गंगवाल, सुमित बाकलीवाल समाज के वरिष्ठ व सम्मानित सदस्य श्री रिखबचंद जी गंगवाल, धर्म चंद बाकलीवाल, नरेश पाटनी एवं बाकलीवाल परिवार से श्री राजकुमार जी, जितेंद्र जी, नरेन्द्र जी, हिमांशु बाकलीवाल श्रीमती कुसुम,सुनीता,अमिता बाकलीवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।