रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 05 सितम्बर भारत के महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की परम्परा जो चली आ रही इसको निरंतर बनाये रखते हुए, इस दिवस के उपलक्ष्य में मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी, बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,बिलासपुर व श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में श्री रावतपुरा सरकार के चेयरमैन ‘रविशंकर महाराज श्री’ के आशीर्वाद के साथ हर्षोल्लास के साथ विद्यार्थियों द्वारा शिक्षको के सम्मान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
शिक्षकों को अच्छे चरित्र व व्यवहार सिखाने हेतु प्रेरित किया गया
कार्यक्रम की शुरूआत विशेष अतिथियों द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवन करते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों के सम्मान में अभिनंन्दन गीत का गायन किया एवं भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया। तत्पश्चात् विशेष कैंपस डायरेक्टर व कैंपस निदेशक की उपस्थिति में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्बोधित करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयीं । इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सभी शिक्षकों को अच्छे चरित्र व व्यवहार सिखाने हेतु प्रेरित किया गया । छात्रों को शिक्षकों से अच्छे आचरण व व्यवहार को ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे कि समाज में सम्मान प्राप्त हो सके व अच्छा वातावारण व माहौल का निर्माण किया जा सके।
क्विज का आयोजन किया गया
शिक्षक दिवस पर ख़ुशी के माहोल को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए क्विज कम्पटीशन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । इसके दौरान विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षको का सम्मान किया गया व केक भी काटा गया। साथ ही जलपान की व्यवस्था भी की गयी। इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों व छात्रों का भरपूर योगदान रहा । जिसके लिए कैंपस डायरेक्टर ने शुभकामनाएं दी ।
इस सफल आयोजन के लिए श्री रावतपुरा सरकार के कार्यकारी निदेशक एस एस बजाज ने सभी को शुभकामनाएं दी ।