पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व
गुरुमकुल परम्परा पर आधारित
अशोक नगर। बुंदेलखंड की संस्कारधानी सागर में मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज क्षुल्लक श्री गम्भीर सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में 8 सितम्बर से 17 सितम्बर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र जी की गुरुकुल परम्परा के अनुरूपा दशलक्षण महा पर्व पर होने वाले ३१वेश्रावक संस्कार शिविर में भाग लेने अंचल से भक्तों का दल सात तारीख को सागर जायेगा इस आश्य के उद्गार मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने सुभाष गंज मन्दिर में व्यक्त किए
इसके पहले आज जैन मन्दिर में प्रातः काल की वेला में भगवान के कलश विभेषक समारोह का शुभारंभ राजेश कासल के मंगलाष्टक गान के साथहुआ जहां कलशाभिषेक उपरान्त जगत कल्याण की कामना करते शांति धारा युवा वर्ग के संरक्षण शैलेन्द्र श्रागर के मंत्रोच्चार के साथ की गई जिसका सौभाग्य थूवोनजी कमेटी के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र रोकड़िया महेश घमंडी अनिल जैन सहित अन्य भक्तों को मिला।
चार तारीख से होगी धर्म सभा
इस दौरान शैलेन्द्र श्रागर ने कहा कि दशलक्षण महा पर्व के पूर्व से ही वह्ममी विद्या आश्राम से वाल ब्रह्मचारी पुष्पा दीदी सुनीता दीदी का आगमन तीन तारीख को हो रहा है चार तारीख से प्रातः काल साढ़े आठ बजे से प्रतिदिन धर्म सभा का आयोजन होगा अतः आप सभी भक्त पधार कर धर कर लाभ ले इस दौरान कमेटी के मंत्री विजय धुर्रा ने कहा कि जगत पूज्य मुनिपुंगवश्री१०८ सुधासागर जी ऋषिराज के आशीर्वाद से आदरणीय पुष्पा दीदी दश लक्षण महा पर्व विभिन्न कार्यक्रम को संबोधित करेगी साथ ही सांस्कृतिथक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम के साथ रात्रि कालीन धर्म सभा को भी प्रतिदिन सम्बोधित करेंगी।
२५ वर्षो से जा रहे हैं नगर से शिविरार्थी
आध्यात्मिक संत निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज ससंघ के सान्निध्य में पिछले तीस वर्षों से शिविरो का आयोजन राजस्थान गुजरात उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में लगायें जा चुके हैं पहली वार बुंदेलखंड की संस्कारधानी सागर में श्रावक श्रेष्ठी लखमी चंद कमल कुमार रिषभ कुमार वादरी के पुण्यर्जन में किया जा रहा है इन शिविरों में पिछले तीस सालों से हर साल शिविरार्थियों का दल भाग ले रहे हैं इस दस दिवसीय शिविर में मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज द्वारा संस्कृति संस्कार के साथ ही नैतिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया जाएगा।