Home आरंग आरंग के शिक्षको ने लिया उल्लास के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण

आरंग के शिक्षको ने लिया उल्लास के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण

4
0

आरंग। शुक्रवार को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में साक्षरता कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर सफल बनाने जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में आयोजित हुआ। जिसमें आरंग के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। शिक्षको ने बताया इस प्रशिक्षण का उद्देश्य देशभर में 15 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो औपचारिक शिक्षा का अवसर खो चुके है एवं औपचारिक शिक्षा का उम्र पार कर चुके है और अब सीखने की आवश्यकता महसूस कर रहें हैं। इन्हें साक्षर कर भारत को शतप्रतिशत साक्षर बनाकर देश को विकसित भारत बनाना है। इस मौके पर प्राचार्य डाइट रायपुर बी.एल. देवांगन ने साक्षरता कार्यक्रम की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला। जिला नोडल अधिकारी डॉ.कामिनी बावनकर ने उल्लास कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रशिक्षण की कार्य-योजना विवरण प्रस्तुत किया।रिसोर्स पर्सन हेमन्त कुमार साहू ने स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका ,कक्षा को उल्लासमई बनाने एवं उल्लास मोबाइल ऐप में शिक्षार्थियों की एंट्री करने की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिया। द्वितीय दिवस डाइट रायपुर प्रांगण में उल्लास मेला का आयोजन हुआ। जिसमें प्रशिक्षण के समापन में विश्वदीप सिंह जिला पंचायत सीईओ रायपुर व उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर ने सभी प्रशिक्षार्थियों को उल्लास कार्यक्रम की सफलता का दायित्व सौंपा। साथ ही उल्लास शपथ दिलाकर उल्लास रथ को हरी झंडी दिखाकर डाइट से रवाना किया। प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वन्यन में डॉ कामिनी बावनकर जिला नोडल अधिकारी रायपुर,चुन्नी लाल शर्मा सहायक ज़िला नोडल ,छबी राम साहू, डीसीएल प्रभारी रायपुर ,पुष्पा शर्मा एवं लोकेश वर्मा विकासखंड नोडल धरसीवा,अलंकार परिहार विख.नोडल आरंग ,पांसे जी विख.नोडल तिल्दा ,सहायक नोडल अधिकारी आरंग डोमार वर्मा ,आरंग के शिक्षक प्रतिभा साहू,घनश्याम दास कुर्रे,जीवन लाल साहू ,चित्ररेखा, मोहम्मद इरफ़ान ख़ान,संत कुमार,तुलेंद्र कुमार,कविता राय,राजू द्ववेदी,सीमा टंडन ,ओंकार वर्मा,धर्मदास पाटिल,रूबी दास,शैल पटेल,सोनल महतो, विकास भास्कर गायत्री धनेंद्र की उपस्थिति रही।