पारसोला। मध्य प्रदेश सनावद में जन्मे आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के स्कूल कॉलेज समय के सहपाठी सरदार एडवोकेट दिलीप राजपाल आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज के दर्शन हेतु पारसोला मे पधारे। इनके साथ नीमच और इंदौर के मित्रों ने भी आचार्य श्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वर्धमान सागर जी महाराज ने दिलीप राजपाल को स्वाध्याय हैतु जेन साहित्य प्रदान किया। इस अवसर पर पारसोला जैन समाज के चातुर्मास समिति अध्यक्ष ऋषभ पचौरी , दिगंबर समाज अध्यक्ष जयंतीलाल कोठारी एवं समाज के लोगों ने आए अतिथियों एडवोकेट दिलीप राजपाल , डॉ राजकुमार अग्रवाल ज्योतिषाचार्य , डॉ अब्दुल गफ्फार खान का नगर परंपरा अनुसार श्रीफल ,माला शाल पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। रितिक वगेरिया पारसोला राजेश पंचोलिया अनुसार समाजसेवी दिलीप राजपाल कॉन्ग्रेस की राष्ट्रीय कमिटी में तथा अखिल भारतीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व पदाधिकारी रहे हैं ।साथ ही मध्य प्रदेश शासन में भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अल्पसंख्यक आयोग में पदाधिकारी रहे हैं।दिलीप राजपाल प्रतिवर्ष आचार्य श्री जहां भी विराजित होते हैं उनके दर्शन करने जरूर जाते हैं। और अपने अनुभव साझा करते हैं।