” महावीर के संदेश अहिंसा से ही विश्व शांति संभव”– आचार्य श्रुत जी महाराज
दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 25 अगस्त प्रातः9.30 ,से सत्यसांय ऑटोडोरियम में परम पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के मंगल आशीर्वाद परम पूज्य आर्यिकारत्न श्री चंदनामती माताजी ,पीठाधीश स्वस्ति श्री रवींद्र कीर्ति स्वामी जी के निर्देशन में, परम पूज्य आचार्य श्री श्रुतसागर जी महाराज के सानिध्य में युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन हस्तिनापुर , की अध्यक्षता में ,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ,राष्ट्रीय शिवसेना के प्रमुख जय भगवान गोयल के मुख्य आतिथ्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् दिल्ली प्रदेश की प्रदेशाध्यक्ष सुनंदा जैन दिल्ली ने अवगत कराया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जैन सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे दिल्ली , बोथ्द धर्म की सदस्य रिन्चेन लामो लद्दाख, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा परिषद् के डां जीवन प्रकाश जैन , राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार जैन दिल्ली ,राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री दिलीप जैन जयपुर ,युवा परिषद राजस्थान प्रांत के उपाध्यक्ष धनपाल जैन उदयपुर, श्रेष्ठी शरद कुमार जैन दिल्ली, हेमचंद ऋषभ विहार, विनोद जैन उत्तम नगर, नीरज जैन चांदनी चौक, लाल मंदिर से चक्रेश जैन , सुनीता काला आदि ने चित्र अनावरण दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
युवा परिषद दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर व गमला भेंट कर सम्मानित किया गया ।मंगलाचरण संजय जैन एंबेसी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मधुर संगीत व भरतनाट्यम नृत्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दीपक जैन ने अवगत कराया कि इस अवसर पर 150 प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया तथा परिचय सम्मेलन में 50 से अधिक अभिभावक बच्चों ने अपने परिचय दिया। युवा परिषद द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पुरस्कार पुण्यार्जक राजेश पहाड़िया द्वारा किया गया।
युवा परिषद के दिल्ली प्रदेश महामंत्री गौरव जैन पहाड़गंज ने बताया कि इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री श्रुतसागर जी महाराज ने सभी सम्मानित बच्चों , अतिथियों श्रेष्ठियों, युवा परिषद के पदाधिकारी में उपस्थित सभी श्रावक श्राविकाओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य भी समाज की उत्थान के लिए होते रहने चाहिए, उन्होंने कहा कि भगवान ऋषभदेव से भगवान महावीर स्वामी ने अहिंसा का संदेश दिया और अहिंसा से ही विश्व शांति हो सकती है।
इस अवसर पर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख भगवान गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे जैन वीतरागी संतो से ही भारतीय संस्कृति जीवंत है, उन्होंने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह ने कहा कि जिन प्रतिभावान बच्चों का सम्मान हो रहा है वह भावी समाज की देश की शक्ति है । राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन ने युवा परिषद् बुलेटिन जो जयपुर से प्रति माह प्रकाशित किया जाता है उसका अगस्त माह का विमोचन करवाया और कहा कि यह बुलेटिन 2006 से निरंतर जयपुर से उदयभान जैन जयपुर व दिलीप जैन जयपुर राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित कर रहे हैं इस बुलेटिन में जैन संस्कृति ,जैन साधु संतों ,जैन समाज एवं युवा परिषद की गतिविधियों के समाचार प्रकाशित होते हैं ,इस बुलेटिन का सदस्य सभी को बनना चाहिए।
अल्पसंख्यक आयोग के जैन सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे ने जैन समाज के लिए भारत सरकार द्वारा जो सुविधाएं प्रदान की जा रही है उसके संबंध में अवगत कराया ।
इस अवसर पर , प्रीतिभोज पुण्यार्जक अजय जैन एवं दिल्ली प्रदेश के गणमान्य महानुभाव, विभिन्न कॉलोनीयों की श्रेष्ठि आदि उपस्थित थे ।
मंच संचालन पं सतीश जैन शास्त्री सरल ने किया और युवा परिषद् की गतिविधियों पर कार्यक्रम की कुशल नेतृत्व करने वाली युवा परिषद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनंदा जैन ने अवगत कराया ।आभार महामंत्री गौरव जैन पहाड़ गंज ने व्यक्त किया ।