रायपुर। भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के तहत कार्य करने वाले राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति और छत्तीसगढ़ स्टेट बैंकर्स समिति, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संभावित लाभार्थियों और उपलब्ध होने वाले ऋण सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देय से आईटीआई-सड्डू, रायपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता, एसएलबीसी-छत्तीसगढ़ के सहायक महाप्रबंधक, मनोज कुमार सिंह ने की । इस कार्यशाला में विभिन्न सरकारी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारीगण, बैंको के शीर्ष अधिकारीगण, लीड बैंक प्रबंधकों सहित लगभग 50 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षु और प्रशिक्षकों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह द्वारा योजना से मिलने वाले लाभों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी । आर.डी.एस.ई. के सहायक निदेशक, शम्मी झा ने आवेदन संबंधी आवश्यक सूचनाओं पर चर्चा की। डीआईसी के संयुक्त निदेशक शिव कुमार राठौर तथा भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, रायपुर के मुख्य प्रबंधक, निकेत कुमार द्वारा लाभार्थियों और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षुओं के योजना संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए गए । इसके अलावा एनएसडीसी के राज्य समन्वयक, मोहम्मद यूसुफ ने प्रशिक्षण संस्थानों के सामने आनेवाली समस्याओं के बारे में बताया ।
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक लघु फिल्म दिखाई गयी । इसके बाद लाभार्थिओं के सामने आने वाली समस्याओं को जानने के लिए एक खुले मंच का आयोजन भी किया गया । इस आयोजन को सफल बनाने में आई.टी.आई. सड्डू के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार उपाध्याय और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा ।