रायपुर। दिव्य कला मेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. आयोजन को लेकर उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने छत्तीसगढ़ के लिये दिव्यांग पार्क की घोषणा की है. पांच एकड़ जमीन प्रदेश सरकार उन्हें मुहैया कराएगी. दिव्यांगजन के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की भी घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले इन्हें विकलांग कहा जाता था. प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान दिया और दिव्यांग का नाम दिया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बहुत से दिव्यांग को लोन, ट्रायसिकल का वितरण किया गया है. कृषि यंत्र और व्यापार के लिए लोन दिया गया. यह मेला दिव्यांगजन के लिए विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा, ऐसी कामना करते हैं।