रायपुर। श्री शंकरा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल उरकुरा, बिरगांव रायपुर (छ. ग.) में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत नायर समाजम के अध्यक्ष एडवोकेट बी. गोपाकुमार, उपाध्यक्ष राजेन्द्र पिल्लई, सचिव, शैलेश नायर, उप कोषाध्यक्ष मनमोहन पिल्लई तथा संस्था के प्राचार्या ऋचा साव, उपपाचार्या श्वेता मेहता एवं समस्त शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में झण्डोत्तोलन के कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। तत्पश्चात् स्वंतत्रता दिवस के रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ भारती के सम्मुख दीप प्रज्वालित कर किया गया। संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट बी. गोपा कुमार ने इस अवसर पर उन शहीदों को स्मरण किया जिन्होंने भारत देश की रक्षा करते हुए अपनी कुर्बानी दी। उसके बाद संस्था के प्राचार्या ऋचा साव ने स्वतंत्रता दिवस के महत्ता को बताते हुए छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा गीत, कविता एवं भाषण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अक्सर पर विज्ञान एवं कला विभाग के द्वारा विज्ञान एवं कला प्रदर्शनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शाला के समस्त छात्र छात्राओं ने अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। जिसे देखकर अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रकार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।