Home नई दिल्ली बांग्लादेश छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना का पहला बयान आया सामने,‘मेरे...

बांग्लादेश छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना का पहला बयान आया सामने,‘मेरे पिता और शहीदों का हुआ अपमान’

10
0

नई दिल्ली। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ने के बाद पहली बार बयान जारी किया है।
शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेख हसीना की ओर से यह बयान जारी किया।शेख हसीना ने अपने बयान में कहा कि ‘…मैं आपसे अपील करती हूं कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस को पूरी गरिमा और गंभीरता के साथ मनाएं। बंगबंधु भवन में पुष्प माला चढ़ाकर और प्रार्थना करके सभी आत्माओं की मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।’
‘मेरे पूरे परिवार की कर दी थी हत्या’
शेख हसीना ने अपने बयान में लिखा, ’15 अगस्त 1975 को बांग्लादेश के राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मैं उनके प्रति गहरा सम्मान रखती हूं। उसी समय मेरी मां बेगम फाजिलतुन्नेस्सा, मेरे तीन भाई स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन शेख कमाल, स्वतंत्रता सेनानी लेफ्टिनेंट शेख जमाल, कमाल और जमाल की नवविवाहिता दुल्हन सुल्ताना कमाल और रोजी जमाल, मेरा छोटा भाई जो सिर्फ 10 साल का था (शेख रसेल) की निर्मम हत्या कर दी।
‘दोषियों की पहचान करके उन्हें सजा दी जाए’
हसीना ने कहा कि ‘पिछले जुलाई से लेकर अब तक आंदोलन के नाम पर हुई तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा में कई लोगों की जान जा चुकी है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जो मेरे जैसे अपने प्रियजन को खोने के दर्द के साथ जी रहे हैं। मैं मांग करती हूं कि इन हत्याओं और तोड़फोड़ में शामिल लोगों की उचित जांच की जाए और दोषियों की पहचान करके उन्हें सजा दी जाए।’
मेरे पिता का हुआ अपमान
शेख हसीना ने आगे कहा कि ‘शेख मुजीबुर रहमान, जिनके नेतृत्व में हमने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में आत्मसम्मान प्राप्त किया, आत्म-पहचान पाई और एक स्वतंत्र देश पाया, उनका घोर अपमान किया गया है। मैं देशवासियों से न्याय चाहती हूं।’
हत्या के आरोप में चलेगा मुकदमा
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी कैबिनेट में मंत्री रहे दो वरिष्ठ मंत्रियों और एक बर्खास्त पुलिस प्रमुख समेत छह अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा चलेगा। अदालत के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।