Home रायपुर छत्तीसगढ़ में पहली बार अंगदान के लिए रायपुर में ग्रीन कॉरिडोर...

छत्तीसगढ़ में पहली बार अंगदान के लिए रायपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा

7
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार अंगदान के लिए रायपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। बता दें कि गंडई की महिला मुन्नी का निधन रामकृष्ण अस्पताल में हो गया। परिवार की सहमति से उनके सभी अंगों को अलग-अलग अस्पतालों को डोनेट किया जा रहा है। महिला के अंग को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मुन्नी गोसाई पति राजकुमार गोसाई गंडई निवासी को दो दिन पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था। उन्हें गंडई के अस्पताल में लेकर गए थे, लेकिन वेंटिलेटर नहीं होने की वजह से रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल लाया गया था, जहां आज मुन्नी का निधन हो गया। वे खैरागढ़ के गंडई में PWD में कार्यरत थीं। परिवार की सहमति से मृतिका का अंगदान किया जा रहा है। अलग-अलग अंगों को अलग-अलग अस्पताल को डोनेट किया जाएगा. इसके लिए ओटी सर्जरी शुरू हो गई है।
लंग्स को पुणे के अस्पताल को डोनेट किया गया। एयर एंबुलेंस से लंग्स को ले जाया जाएगा। ऐसा बहुत कम होता है. मुन्नी की हार्ट को सत्य साई अस्पताल रायपुर को दिया जा रहा है। इसके लिए भी ग्रीन कारिडोर बन रहा है। महिला की दोनों किडनी ठीक है, इसलिए एक किडनी एम्स रायपुर को दिया जा रहा है और दूसरा किडनी रामकृष्ण केयर रायपुर को डोनेट किया जा रहा है।