वाराणसी। दुनिया के सबसे बड़े घाट में भगवान शिव के मंत्र गूंज सुनाई देने वाली है. ये घाट कहीं और नहीं बल्कि वाराणसी में है. जहां अब शिव श्रोतम और ॐ नमः शिवाय मंत्र सुनाई देगा. जिसके लिए वाराणसी नगर निगम ने नमो घाट में साउंड सिस्टम की व्यवस्था करेगा।
बता दें कि वाराणसी के नमो घाट की लंबाई 900 मीटर के करीब है. जहां माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. जिसमें शिव श्रोतम और ॐ नमः शिवाय का मंत्र और भजन बजाए जाएंगे।
नगर आयुक्त के अनुसार, इसके लिए समय का निर्धारण किया जाएगा. जिससे पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा जो लोग पर्सनल साउंड सिस्टम के जरिए यहां गाना बजाते है उन पर भी नकेल कसी जाएगी.
वहीं नमो घाट पर रात के समय भैंसासुर घाट की ओर से अराजक तत्व घुसकर माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए रात में नमो घाट पर भैंसासुर घाट की तरफ से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे घाट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।