बांग्लादेश । पड़ोसी देश बांग्लादेश में 5 अगस्त सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद सेना ने कमान संभाल ली है. आरक्षण के लिए हिंसक विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए शेख हसीना ने त्याग पत्र दे दिया. शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई हैं, फिलहाल वे यहीं रहेंगी, लेकिन वे राजनीतिक शरण कहां लेंगी, इस पर अभी कुछ स्पष्ट होना बाकी है. शेख हसीना के राजनीतिक भविष्य को लेकर 8 महीने पहले ही एक एस्ट्रोलॉजर प्रशांत किनि ने भविष्यवाणी कर दी थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एस्ट्रोलॉजर प्रशांत किनि ने 14 दिसंबर 2023 को शेख हसीना को लेकर एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि शेख हसीना को साल 2024 के मई, जून, जुलाई और अगस्त के महीने में सावधान रहना होगा. उनकी हत्या की कोशिश की जा सकती है।
I have Already predicted Sheikh Haseena will be in trouble in August 2024 ,
Is she flee her country !!!! https://t.co/WePWMaOOkP— Prashanth Kini (@AstroPrashanth9) August 5, 2024
एस्ट्रोलॉजर प्रशांत किनि ने अपने उस पोस्ट को 5 अगस्त 2024 को फिर से शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि अगस्त 2024 शेख हसीना के लिए परेशानियों भरा होगा. क्या वे अपना देश छोड़कर जा रही हैं?
वहीं एस्ट्रोलॉजर प्रशांत किनि ने 13 जनवरी 2024 के पोस्ट में बांग्लादेश को लेकर भी एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होने कहा था कि बांग्लादेश में अगस्त 2025 से मार्च 2026 के बीच सैन्य तख्तापलट हो सकता है. इस समय में शेख हसीना की हत्या के कई प्रयास किए जा सकते हैं. हालांकि उनकी भविष्यवाणी के समय से 5 महीने पहले ही बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार सत्ता से बाहर हो गई है।
I have already predicted Military coup in Bangladesh ,
Happened !!!??? https://t.co/9mW09zgky2— Prashanth Kini (@AstroPrashanth9) August 5, 2024
बांग्लादेश से रिश्तों पर की भविष्यवाणी
तख्तापलट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स जानना चाहते हैं कि अब भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते कैसे रहेंगे? बांग्लादेश के साथ दोस्ती का रिश्ता रहेगा? इसको लेकर भी एस्ट्रोलॉजर प्रशांत किनि ने भविष्यवाणी की है।
उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में आने वाली सरकार भारत के साथ मित्रवत व्यवहार कर सकती है, लेकिन बांग्लादेश के लोग भारत से नफरत करते हैं. बांग्लादेश को एक राष्ट्र के रूप में बने रहने के लिए भारत की जरूरत होगी. इस वजह से जो भी लोग सत्ता में होंगे, वे भारत के साथ मित्रवत रहेंगे. भारत को बांग्लादेश के लोगों से सावधान रहना होगा।
People ask me about present Bangladeshi Regime and India relationship,
Is Present Bangladeshi Regime remain friendly with India !!!???
My views;
Bangladeshi Regime may behave friendly with India but Bangladeshi People hate India ,
Bangladeshi People are radical Muslims they…— Prashanth Kini (@AstroPrashanth9) August 6, 2024