Home अयोध्या अयोध्‍या में हादसा: श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, चार...

अयोध्‍या में हादसा: श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, चार को बचाया; एक युवती लापता

13
0

अयोध्या। रामनगरी में शुक्रवार की देर शाम लगभग सात बजे श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलट गई। नाव पर पांच लोग सवार थे। चार लोगों को जल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि एक युवती अभी लापता बताई जा रही है।
नाव में सवार सभी लोग अलग-अलग स्थानों से अपने साथियों के साथ आए थे। लापता युवती का नाम कशिश सिंह बताया गया है। फिरोजाबाद के टूंडला की रहने वाली कशिश मेघालय की राजधानी शिलांग में ग्रामीण बैंक में अधिकारी है।बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ अयोध्या आई थी। जल पुलिस ने देरशाम तक रेस्क्यू जारी रखा है। घटना की सूचना पाकर एसएसपी राजकरन नय्यर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
जल पुलिस का कहना है कि नयाघाट आरती स्थल पर सभी नाव में सवार होकर घूमने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सूर्य ढलने के बाद सरयू में नाव के परिचालन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।