Home नई दिल्ली नीति आयोग की बैठक में पहुंचे CM साय, शिवराज चौहान, सीएम योगी…...

नीति आयोग की बैठक में पहुंचे CM साय, शिवराज चौहान, सीएम योगी… हेमंत सोरेन ने बना ली दूरी

7
0

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज होने वाली है. देश भर के मुख्यमंत्री इस बैठक में भाग लेंगे. बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में होगी. इंडिया गठबंधन शासित राज्यों में सिर्फ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं.
नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बैठक आज, शनिवार को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में होने वाली है. बैठक का मुख्य विषय ‘विकसित भारत@2047’ है, जो 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने पर केंद्रित है. इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर विज़न डॉक्यूमेंट के लिए दृष्टिकोण पत्र पर चर्चा होगी
छत्तीसगढ़ की आवश्यकताओं, चुनौतियों और विकास योजनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रातः 9 बजे नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुँचे। मुख्यमंत्री की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में दोपहर दो बजे उद्बोधन और 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा मे शासन की योजनाओं पर प्रजेंटेशन होगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री साय बैठक में छत्तीसगढ़ की आवश्यकताओं, चुनौतियों और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और डिजिटल अधोसंरचना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अलावा, वे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।