रायपुर। नगर निगम के वार्डों के नए परिसीमन पर बवाल जारी है.रायपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने इस विषय पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.इस संबंध में कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में फैसला लिया गया। रायपुर नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि परिसीमन प्रायोजित है.किसी बंगले में बैठकर बनाया गया है.कांग्रेस के 36 पार्षदों के वार्डों को टारगेट कर परिसीमन किया गया है. कुछ नेताओं ने स्वार्थवश परिसीमन कराया है.परिसीमन तथ्यात्मक रूप से लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
उन्होंने कहा कि तीन बार नगरीय निकाय में कांग्रेस का क़ब्ज़ा रहा है. तीन जगह में स्टे आ गया है. ये परिसीमन सरकार की कमी उजागर करती है.अभी राशन कार्ड नए बने,अब फिर एड्रेस चेंज करने सरकार नए राशन कार्ड बनाएगी.2025 में नयी जनगणना की रिपोर्ट आएगी,तब क्या नया परिसीमन किया जाएगा.उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने दो महीने तक नगर निगम को कोई काम नहीं करने दिया।
महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि पूरे वार्डों को तितर-बितर कर दिया गया है. ऐसे वार्ड जिसे कांग्रेस पार्टी जीतते आई, उन्हें विलोपित कर दिया गया.राजनीति से प्रेरित होकर परिसीमन किया गया.जहां कांग्रेस के जीतने की संभावना है,उन वार्डों को तोड़ने का प्रायाम किया गया है.स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का भी अपमान किया गया है.हम परिसीमन का विरोध करते हैं।