Visa Free Entry for Indians: वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत को 82वें स्थान पर रखा गया है, जिससे भारतीयों को इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय गंतव्यों सहित 58 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति मिल गई है। ब्रिटेन स्थित हेनले पासपोर्ट सूचकांक की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, भारत का पासपोर्ट अब बेहतर 82वें स्थान पर है। यह रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) के आंकड़ों पर आधारित है।
सिंगापुर सबसे उपर
हेनले पासपोर्ट सूचकांक, उन देशों के नागरिकों के लिए उनके सामान्य पासपोर्ट द्वारा दी जाने वाली यात्रा स्वतंत्रता के अनुसार देशों की वैश्विक रैंकिंग है। पासपोर्ट सूचकांक में सिंगापुर को अग्रणी स्थान दिया गया, जिसने नवीनतम रैंकिंग में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में अपना खिताब पुनः प्राप्त किया।