Home झारखंड CM हेमंत सोरेन ने विधानसभा में हासिल किया बहुमत, आज ही होगा...

CM हेमंत सोरेन ने विधानसभा में हासिल किया बहुमत, आज ही होगा मंत्रिमंडल विस्तार

10
0

झारखंड | झारखंड में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले मिली जमानत के चलते जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले ली और आज सीएम सोरेन ने विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया, और फ्लोर टेस्ट में बहुमत भी हासिल कर लिया है। सरकार के पक्ष में 45 वोट पड़े थे। खास बात यह है कि सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार भी होगा। करीब साढ़े तीन बजे सोरेन सरकार के मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।

सीएम हेमंत सोरेन की शपथ के बाद से ही संभावित मंत्रियों का नाम तेजी से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक राज्य में विधासनभा चुनाव के चलते सोरेन सरकार में कुछ नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है, जिसे चुनावी समीकरणों को भी आसानी से साधा जा सके, और जातिगत संतुलन भी बना रहे।

गठबंधन सरकार में जेएमएम के सबसे ज्यादा मंत्री

झारखंड सरकार में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार है। माना जा रहा है कि जेएमएम के 6, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के कोटे से एक मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है, लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेएमएम कोटे से बेबी देवी, हफिजुल हसन, दीपक बिरुवा, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन और बैजनाथ राम का नाम मंत्री बनने की रेस में काफी आगे हैं। इतना ही नहीं, कांग्रेस के कोटे से मंत्री विधायक बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, रामचंद्र सिंह चेरो हेमंत सोरेन के कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं, वहीं आरजेडी से सत्यानंद भोक्ता का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

विश्वास मत को लेकर क्या है स्थिति

सत्ताधारी दल

  • JMM – 27
  • कांग्रेस – 17
  • RJD – 01
  • CPI(ML) – 01

    विपक्ष

    • बीजेपी – 24
    • आजसू – 03
    • NCP (अजित पवार) – 01