नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियंस भारतीय टीम आज 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंचे। जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नमो 1’ जर्सी भेंट की।
क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा की सराहना कर रहे हैं। आज शाम टीम के मुंबई पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया की विजय परेड मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकलेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंची थी। जहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की, मुलाकात अब खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं।
पीएम से मुलाकात कर वापस होटल लौटे टीम इंडिया के खिलाड़ी
भारतीय टीम के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद आज सुबह दिल्ली वापस लौटी, जिसके बाद उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होनी थी। पीएम से अब टीम इंडिया के खिलाड़ी मुलाकात करने के बाद बस से वापस होटल के लिए रवाना हो गए हैं, जिसके बाद वहां से सीधे एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। मुंबई में शाम 5 बजे से विक्ट्री परेड होगी।
वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को मिलेगी फ्री एंट्र
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद आज सुबह दिल्ली पहुंच गई, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी, जहां विक्ट्री परेड के बाद बीसीसीआई द्वारा टीम को प्राइज मनी दी जाएगी। वहीं फैंस को वानखेड़े स्टेडियम में फ्री एंट्री दी जाएगी।