श्री ब्रम्ह ने अपनी सेवायात्रा में निभाये विभिन्न दायित्वों को याद करते हुए कहा कि मानव संसाधन के अधिकारियों से उन्हें निरन्तर सहयोग व प्रोत्साहन मिलता रहा, जिससे वे विषम परिस्थितियों में भी सर्वोत्तम कार्य करने में सक्षम रहे। इसी प्रकार वित्त विभाग सें भी सहायक प्रबंधक श्री संतोष कुमार भोई, निज सचिव श्री अरूण कुमार सोनी, अनुभाग अधिकारी श्री फुल्लम चंद्राकर एवं अनुभाग अधिकारी श्री निर्मल प्रसाद दास को विदाई दी गई। इस अवसर पर ईडी श्री एमएम चैहान, श्री संदीप मोदी, श्री वाई.बी. जैन एवं श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन्हें स्वस्थ, समृद्ध व संपन्न जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रकाशन अधिकारी श्रीमती अनामिका मण्डावी ने किया।