- सोमवार से 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र हुआ शुरू।
- कंगना रनौत ने विपक्ष को दी नसीहत।
- कहा- देखते हैं सिर्फ चिल्लमचिल्ली करते हैं या कुछ अहम कार्य भी।
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र सोमवार को शुरू हुआ। पहले दिन सभी नव निर्वाचित सांसदों ने सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। सदन के नेता होने के नाते प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले शपथ ली।
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही संचालित की और सांसदों को शपथ दिलाई। इस दौरान विपक्ष का प्रयास रहा कि वह नीट समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरे। जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ ले रहे थे, तब विपक्ष के सदस्यों ने नीट-नीट के नारे लगाए।