बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र 2024-25 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत का घरेलू इंटरनेशनल सीजन इस साल सितंबर से शुरू होगा।
भारत सबसे पहले 2 टेस्ट की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा जबकि कानपुर में 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट होगा।
दोनों देशों के बीच तीन टी20 धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे। ये सीरीज 6 से 12 अक्तूबर के बीच खेली जाएगी। पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को धर्मशाला, दूसरा 9 अक्टूबर को दिल्ली और तीसरा हैदराबाद में 12 अक्टूबर को होगा।
इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होगा। पुणे और मुंबई क्रमशः दूसरे और तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेंगे। नए साल के आगमन पर एक रोमांचक व्हाइट-बॉल मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें इंग्लैंड पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा।
Bangladesh’s Tour of India
पहला टेस्ट -19 से 23 सितंबर- चेन्नई
दूसरा टेस्ट- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर- कानपुर
पहला टी20- 6 अक्टूबर-धर्मशाला
दूसरा टी20-9 अक्टूबर- दिल्ली
तीसरा टी20- 12 अक्टूबर- हैदराबाद
New Zealand’s Tour of India
पहला टेस्ट -16 से 20 अक्टूबर- बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट-24 से 28 अक्टूबर-पुणे
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 नवंबर-मुंबई
England’s Tour of India
पहला टी20- 22 जनवरी, 2025- चेन्नई
दूसरा टी20- 25 जनवरी, 2025- कोलकाता
तीसरा टी20- 28 जनवरी, 2025- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी, 2025-पुणे
पांचवां टी20- 2 फरवरी, 2025- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी, 2025- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी, 2025- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, 2025-अहमदाबाद