रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता, फिल्टर प्लांट ने जानकारी दी है कि 150 एम.एल.डी. प्लांट से मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राईजिंग मेन पाईप लाईन की अवंति विहार नाला के पास लिकेज मरम्मत कार्य के चलते 13 जून को 10 घंटे का शटडाउन रहेगा, इस दौरान कार्य के चलते 9 जलागारों से 13 जून को संध्याकालीन जलापूर्ति नहीं होगी।
सुबह होगी जलापूर्ति, शाम को रहेगी बाधित…
नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट ने जानकारी दी है कि 150 एम.एल.डी. प्लांट से मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली राईजिंग मेन पाईप लाईन में अवंति विहार नाला के पास लिकेज का मरम्मत कार्य किये जाने हेतु 10 घंटे का शटडाउन दिनांक 13 जून 2024 को लिया जाना है। उक्त मरम्मत कार्य करने के कारण 150 एम.एल. डी. प्लांट से भरने वाले ओव्हर हेड टैंक अमलीडीह, अवंति विहार, कृषक उपज मण्डी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी एवं जोरा टंकियों से दिनांक 13 जून 2024 को सुबह जलप्रदाय किया जायेगा। इसके बाद शाम को जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। काम पूरा हो जाने के बाद दिनांक 14 जून 2024 को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से शुरू हो जायेगा। इन इलाकों के अलावा शहर में स्थित अन्य जलागारो एवं पावर पंपो से जलप्रदाय यथावत रहेगा।