Home रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा...

जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सहित सोनडोंगरी में निर्माणाधीन डॉग शेल्टर का किया निरीक्षण

6
0
  • बाउंड्रीवाल से लगकर चारों ओर सघन वृक्षारोपण करने, डॉग क्रीमेटोरियम की व्यवस्था रखने, जुलाई के अंतिम सप्ताह तक डॉग शेल्टर का कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

रायपुर | आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सहित सोनडोंगरी में निर्माणाधीन डॉग शेल्टर के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. रायपुर जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने डॉग शेल्टर परिसर में बाउंड्रीवाल से लगकर शीघ्र सघन वृक्षारोपण अभियान पूर्वक समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से करवाने के निर्देश दिये. रायपुर जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने डॉग शेल्टर में श्वानों की अंतिम संस्कार क्रिया हेतु डॉग क्रीमेटोरियम की व्यवस्था रखवाना सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम जोन क्रमांक 8 के कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता को दिये. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह एवं निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निरीक्षण के दौरान जोन 8 कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि सोनडोंगरी में निर्माणाधीन डॉग शेल्टर में एक साथ 50 श्वानों को रखने की व्यवस्था रहेगी. पशु चिकित्सक,उनके स्टॉफ, ऑपरेशन थिएटर, सहित सभी व्यवस्थायें शासकीय पशु चिकित्सालय की तर्ज पर रहेंगी. रायपुर जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने डॉग शेल्टर के कार्य को तेजी के साथ कार्य करवाते हुए माह जुलाई 2024 के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिये हैँ |