बिलासपुर | एक 5 साल की बच्ची ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू के चुनाव में जीत और राज्य केंद्रीय मंत्री के पद पर नियुक्ती की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. अब उसकी भविष्यवाणी सच साबित होने के बाद बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है।
सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाये जाने के बाद बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में उत्सव और उत्साह का माहौल है, इस बीच 5 वर्षीय नन्ही बच्ची काव्या की बात जिस किसी को भी याद है उसको लेकर हर कोई हतप्रभ है।
कौन है यह बच्ची और कब की भविष्यवाणी
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान घर के लोग जब तोखन साहू को शुभकामनाएं दे रहे थे, तब अनायास ही 5 वर्षीय काव्या साहू ने उनको सांसद और मंत्री बनने की बात कह दी थी. बता दें, ये बच्ची कोई और नही बल्कि तोखन साहू के छोटे भाई ताकेश्वर साहू की बेटी है |
Thank You मोदी जी!
पांच साल की काव्या ने मीडिया से बातचीत में कहा, कि मेरा सपना साकार हो गया. मैंने अपने बड़े पापा (तोखन साहू ) को कहा था, कि आप सांसद बनेंगे और मंत्री बनेंगे और अब वे बन भी गये.
मीडिया के माध्यम से नन्ही बच्ची ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा- थैंक्यू मोदी जी..!
पिता हुए गौरवान्वित
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के पिता बलदाऊ साहू का कहना है कि जिस दिन तोखन साहू बिलासपुर क्षेत्र के सांसद के रूप में निर्वाचित होकर घर पहुँचे, उस दिन मन से मैंने बड़े पद पर जाने की आशीर्वाद देते हुए कहा था, कि खूब तरक्की करो, आगे बढ़ो, ऐसा लगता है, भगवान ने मेरी सुन ली. आज मुझे गर्व है कि धार्मिक और संस्कार से परिपूर्ण तोखन बेटे का मैं पिता हूँ।
मां हुई भावुक
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की धर्मपत्नी लीलावती साहू ने कहा, कि कल दोपहर में PMO से फोन आने के बाद बेटे ने मुझे फोन कर भावुक होते हुए खुशी के साथ इस बात की जानकारी दी. इससे पूरे घर मे खुशी का माहौल है।
बेटी ने जताई खुशी
वहीं उनकी बेटी हिमानी साहू ने कहा कि पहले पापा के सांसद बनने और अब केंद्रीय राज्य मंत्री बनने से न सिर्फ घर -परिवार बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है |
छोटे भाई ने कहा- देवतुल्य जनता का मिला आशिर्वाद
वहीं उनके भाई ताकेश्वर साहू ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने बड़े भैया को आशीर्वाद देकर सांसद बनाया है. उसके बाद भाजपा और मोदी जी ने उन्हें केंद्रीय राज्य बनाकर क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है. निश्चित तौर पर न सिर्फ बिलासपुर क्षेत्र बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का इससे अपेक्षित विकास संभव होगा।
घर और गांव में रहा जश्न का माहौल
बिलासपुर के नव निर्वाचित सांसद तोखन साहू के केन्द्रीय राज्य मंत्री बनने की ख़बर के बाद से मुंगेली जिले के डिंडौरी स्थित उनके गृह ग्राम के लोग बाजे-गाजे के साथ उत्साह मनाने लगे. वहीं इससे पहले तोखन साहू के डिंडौरी स्थित निवास में घर परिवार एवं रिश्तेदारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया |
बता दें, ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े तोखन साहू सांसद बनने से पहले विधायक रह चुके हैं, इसके बावजूद उन्होंने गांव को नही छोड़ा, आज भी उनका पूरा परिवार डिंडौरी गांव में निवास करते हैं. गांव में उन्होंने पंच से राजनीति की शुरुआत की और केंद्रीय राज्य मंत्री बन गये है. यहाँ तक पहुँचने से पहले वे सर्वप्रथम पंच, सरपंच ,जनपद सदस्य ,विधायक ,और अब सांसद बनने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री बन गये हैं. तोखन साहू के गांव वालों का कहना है, कि उनके राजनीति में आने के बाद से ही क्षेत्र का विकास संभव हो पाया है |
तोखन साहू का राजनीतिक सफर
1. सन् 1994 में निर्विरोध पंच ग्राम पंचायत सुरजपुरा, जनपद पंचायत लोरमी।
2. 30 जनवरी 2000 में सरपंच पद पर निर्वाचित ग्राम पंचातय सुरजपुरा जनपद पंचायत, लोरमी। 23 जनवरी 2005 में जनपद सदस्य निर्वाचित क्षेत्र क्रं.-18 फुलवारीकला जनपद पंचायत लोरमी।
3. 3 फरवरी 2010 में महिला आरक्षण होने के कारण धर्मपत्नी श्रीमती लीलावती तोखन साहू, जनपद सदस्य निर्वाचित एवं 19 फरवरी 2010 में अध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी के पद पर निर्वाचित।
4. सन् 2012 में सोसायटी चुनाव सिंघनपुरी (लोरमी) में बैंक प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक
जिला-बिलासपुर पर निर्वाचित।
5. जिला साहू समाज मुंगेली, के संरक्षक के पद पर मनोनीत।
6. भा.ज.पा. पश्चिम मण्डल लोरमी, जिला-मुंगेली के महामंत्री के पद पर मनोनीत।
7. 08 दिसंबर-2013 में लोरमी से विधानसभा सदस्य के पद पर निर्वाचित।
8. सन् 2015 में संसदीय सचिव छ.ग. शासन कृषि, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन विभाग।
9. सन् 2014 में छ.ग.वन्य जीव, बोर्ड सदस्य नामांकित।
10. सन् 2015 में खैरागढ़ संगीत विश्व विद्यालय में सदस्य नामांकित। 11. सन् 2018 में लोरमी से भा.ज.पा. विधायक प्रत्याशी।
12. प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य।
13. प्रदेश किसान मोर्चा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य।
14. सन् 2023 में विधानसभा प्रभारी, नवागढ़, जिला-बेमेतरा (छ.ग.)।
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक रहें है। 2008 में स्वयं सेवक संघ के प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षित लोरमी। सन् 2021 में स्वयं सेवक संघ के प्रथम वर्ष प्रशिक्षित सिवनी, मध्य-प्रदेश।
अब लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से बिलासपुर लोकसभा सांसद बने और फिर केंद्रीय राज्य मंत्री बनाये गए |