रायपुर | रायपुर की पावन धरा पर सबके पुण्योदय से महा मुनिराज आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी का आगमन हुआ था ,अल्प प्रवास में राजधानी रायपुर के अनुरूप आचार्य श्री ने ( लघु तीर्थ ) की परिकल्पना की थी उसी संकल्प में आगे बढते हुए मुल नायक १००८ आदिनाथ भगवान के समक्ष ट्रस्ट एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा की ( ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी शान्तिनाथ भगवान के जन्म,तप मोक्ष कल्याणक ) के पावन दिवस पर अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन एवं कल्याणक के लाडू अर्पित किए गए । कमेटी के यशवंत जैन,सुजित जैन,लोकेश चंद्रकांत जैन, दिलीप जैन,विजय जैन,सनत जैन (टस्ट्री),कीर्ति जैन,राशु जैन, राहुल जैन, राकेश जैन ,अप्पू जैन, महेन्द्र , सुनील सिंघई ,संध्या जैन, सरिता जैन ,शालिनी जैन व महिला मंडल की उपस्थिति में हुआ ।
आगमी 9 जून से 15 जून तक श्रमण संस्कृति संस्कार शिविरका आयोजन किया जा रहा है इसमें सागनेर राजस्थान से ब्रमचारी पीयूष भईया पधार रहे है ।