Home रायपुर रायपुर से बृजमोहन, दुर्ग से विजय, रायगढ़ से राधेश्याम, महासमुंद से रूपकुमारी...

रायपुर से बृजमोहन, दुर्ग से विजय, रायगढ़ से राधेश्याम, महासमुंद से रूपकुमारी और सरगुजा से चिंतामणि महाराज ने हासिल की जीत, लखमा और भूपेश बघेल का नहीं चला जादू

11
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के शुरुआती नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने रायगढ़ और सरगुजा सीट पर परचम लहराया है. रायगढ़ से राधेश्याम राठिया और सरगुजा से चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल कर ली है. रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी जीत हासिल कर ली है. हाईप्रोफाइल सीट दुर्ग में भी बीजेपी के विजय बघेल ने जीत हासिल कर ली है. वहीं बस्तर से कांग्रेस से दिग्गज नेता कवासी लखमा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां से बीजेपी के महेश कश्यप ने जीत हासिल कर ली है। महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने भी जीत हासिल कर ली है। कोरबा सीट पर कांग्रेस की ज्योत्सना महंत की बढ़त बरकरार है।

रायपुर से जीते बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. यहां से बीजेपी नेता और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को हराया है. इस सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को काफी बड़ी मार्जिन से हराया है |

महासमुंद से जीतीं रूपकुमारी चौधरी

महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने शानदार जीत हासिल की है. वे 1 लाख 33 हजार 543 मतों से आगे चल रही हैं. फिलहाल करीब 1 लाख 25 हजार वोटों की गिनती बाकी. उनके सामने कांग्रेस के सीनियर लीडर ताम्रध्वज साहू चुनाव लड़ रहे थे |

दुर्ग में विजय बघेल जीते

छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट में से एक दुर्ग में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. बीजेपी के विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को हरा दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के विजय बघेल ने यहां से जीत दर्ज की थी |

बस्तर में कांग्रेस की हार

छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइस सीट बस्तर पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के महेश कश्यप ने कांग्रेस ने दिग्गज नेता कवासी लखमा को हरा दिया है. बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले दावा किया था कि कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटों  पर जीत हासिल करेगी. फिलहाल सिर्फ कोरबा सीट पर कांग्रेस ने बढ़ बना रखी है |

 सीएम साय बोले- छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी जीत रही है. मैं छत्तीसगढ़ की पूरी जनता का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम मोदी की गारंटी पर यहां की मतदाओं ने मुहर लगाया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी आभार. उन्होंने तपती गर्मी में भी खूब मेहनत की है |