- 14-15 जून दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं 26-28 जून तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का होगा आयोजन।
- देश – विदेश से होंगे वक्ता शामिल, प्रतिभागी कर सकेंगे शोध – पत्र प्रस्तुत ।
रायपुर । उद्यमशीलता विकास और नवाचार के नए अवसरों पर विचार-विमर्श के लिए आंजनेय विश्वविद्यालय 14 – 15 जून 2024 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस की थीम “Global Horizons in Entrepreneurial Development: Innovations, Opportunities, and Impact” रखी गई है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य उद्यमशीलता में नवाचार, समृद्धि और विकास के महत्वपूर्ण तत्वों पर चर्चा करना है, जिससे समाज को सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रेरित किया जा सके। संयोजक डॉ जस्मीन जोशी एवं डॉ शिल्पा शर्मा ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से व्यक्तियों को नए और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने प्रेरित किया जायेगा, जो उन्हें संभावनाओं की नई दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं 26-28 जून तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉ. राहुल तिवारी ने बताया कि यह सम्मेलन “भारत के नए आपराधिक कानूनों की चुनौतियों का विश्लेषण “Decoding the Challenges of India’s New Criminal Laws” विषय पर आधारित है । यह सम्मेलन भारत के तीन नए आपराधिक कानूनों के आगामी कार्यान्वयन पर केंद्रित है, जो 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले हैं । डॉ. तिवारी कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन इन महत्वपूर्ण परिवर्तनों पर प्रकाश डालने का लक्ष्य रखता है। विधि से जुड़ें समस्त विद्यार्थी, शोधार्थी, प्राध्यापक एवं प्रोफेशनल्स के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पूर्व न्यायधीश, वर्तमान न्यायधीश, कुलपति, विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापक अपने अनुभव साझा करेंगे ।