Home रायपुर आचार्य विद्यासागर जी महाराज के लघु तीर्थ की परिकल्पना को साकार करने...

आचार्य विद्यासागर जी महाराज के लघु तीर्थ की परिकल्पना को साकार करने प्रत्येक अष्टमी- चतुर्दशी को होगी विशेष आराधना

10
0

रायपुर | श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड़ रायपुर की पावन धरा पर सबके पुण्योदय से महामुनिराज आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी का आगमन हुआ था ,अल्प प्रवास में राजधानी रायपुर के अनुरूप आचार्य श्री ने ( लघु तीर्थ ) की परिकल्पना की थी उसी संकल्प में आगे बढते हुए मुलनायक १००८ आदिनाथ भगवान के समक्ष ट्रस्ट एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रत्येक “अष्टमी” को अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन कमेटी के यशवंत जैन , सुजित जैन,श्रद्धेय जैन ,लोकेश जैन, दिलीप जैन, विजय जैन,आशीष जैन,सनत जैन (टस्ट्री),संजय जैन सतना(टस्ट्री), महेंद्र जैन,संजय नायक, नवीन मोदी,आदेश जैन,बंटी जैन,राजेन्द्र उमाठे,मनोज जैन, राशु जैन, किशोर जैन,सुनील जैन, महावीर जैन,समीत जैन, अनमोल जैन एवं स्वाति जैन ,संध्या जैन,कविता जैन,श्रद्धा जैन, अरुणा जैन ,शालिनी जैन व महिला मंडल की उपस्थिति में संजय पंडित जी के निर्देशन में किया गया।